प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक यशपाल शर्मा होंगे शामिल
कुरुक्षेत्र 20 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर संस्कृति सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चर डेवलपमेंट, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कुरूक्षेत्र और स्टेज अप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पहले हरियाणवी फिल्म महोत्सव में 65 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हरियाणवी फिल्म दादा लख्मी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता एवं निर्देशक यशपाल शर्मा स्वयं उपस्थित रहेंगे।
सोसाइटी फॉर आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट के अध्यक्ष धर्मेंद्र डांगी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कुरूक्षेत्र और स्टेज स्टेज अप के सहयोग से पहली बार हरियाणवी फिल्म महोत्सव वॉक इन सिनेमा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नई व पुरानी हरियाणवी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी कड़ी में 21 दिसंबर को शाम 4 बजे बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक यशपाल शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म दादा लखमी की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसमें यशपाल शर्मा सहित फिल्म से जुड़े काफी कलाकार शामिल होंगे। हरियाणवी फिल्म महोत्सव के आयोजन सचिव विकास शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राणागढ़ (पश्चिम बंगाल) के सांसद जगन्नाथ सरकार मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग अति वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह महोत्सव ब्रह्मसरोवर पर आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत पसंद आ रहा है तथा अब तक इसमें चंद्रावल, म्हारी धरती मेरी मां, हरियाणा, छोरीयां छोरों से कम नहीं होती, ग्रुप डी आदि फिल्म की स्क्रीनिंग की जा चुकी है तथा 23 दिसंबर तक ऐसी ही कुछ और बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
56